-->
रक्सौल में लगने वाले महा जाम एवं अवैध पार्किंग को लेकर ईओ से हुई वार्ता

रक्सौल में लगने वाले महा जाम एवं अवैध पार्किंग को लेकर ईओ से हुई वार्ता

 



निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / रक्सौल में प्रतिदिन लगने वाले महाजाम, अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण से निजात को लेकर स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ टेंपू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव से मिलकर इस समस्या को बताया। इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल को जोड़ने वाले रेलवे फाटक 33 ए के पास अवैध रूप से लगने वाले नेपाली टेम्पू व ई रिक्शा के कारण लगने वाले जाम के बारे के अवगत कराया गया। इससे पूर्व स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह के द्वारा पूर्वी चंपारण के डीएम से मिल इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने को आग्रह किया गया था। जिसके बाद डीएम ने रक्सौल कार्यपालक पदाधिकारी को इससे निजात दिलाने को लेकर पहल करने की बात की थी। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह व टेंपू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल के साथ बैठक कर जाम, अतिक्रमण व अवैध रूप से पार्किंग से निजात को लेकर पहल शुरू कर दिया है। उक्त बावत नप के ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे फाटक से लेकर कस्टम तक लगने वाले ई रिक्शा व टेंपू एक ही लाइन में रहेंगे, जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए दो पुलिस बल व एक लिपिक को तैनात किया जाएगा। अगर टेंपू चालक यातायात नियमो का पालन नही करेंगे तो 500 की चालान नगर परिषद के द्वारा काटी जाएगी। उन्होंने कहा कि टेंपू स्टैंड के लिए जगह खोजा जा रहा है। मिलते ही वहां टेंपू स्टैंड शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिससे बहुत हद तक निजात मिल जाएगी। वही उन्होंने बताया कि मेन रोड में बाटा चौक से हजारीमल हाई स्कूल तक के अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले 25 लोगों को चिन्हित किया गया है। उनपर भी कार्रवाई की जा रही है। ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि पांच जगहों को चिन्हित किया गया है पोस्ट ऑफिस के पास, थाना के पास, हजारीमल हाई स्कूल, बाटा चौक व कौड़िहार चौक जहां पर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। वही शहर में ई रिक्शा की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीटीओ से संपर्क कर बिना नंबर प्लेट ई रिक्शा व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाने वाले ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई कराई जाएगी। मौके पर नप जेई राज कुमार राय, सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा, प्रधान लिपिक सागर गुप्ता, टेक्स दरोगा कृष्ण नंदन सिंह, दीपेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

0 Response to "रक्सौल में लगने वाले महा जाम एवं अवैध पार्किंग को लेकर ईओ से हुई वार्ता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article