सिसवनिया पंचायत के मुखिया,प्रखंड समनवयक,स्वच्छता पर्यवेक्षक को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशकती पत्र देकर सम्मानित किया ।
लौरिया,संवादाता,आशीष,प च,बिहार।
सिसवनिया पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा स्वचछता अभियान के प्रखंड समनवयक पुनम कुमारी व साठी के पंचायत समन्वयक को स्वचछता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशकती पत्र देकर सम्मानित किया ।
आज गांधी जयंती दिन 2 अक्टूबर को बापू के जन्मदिन पर उनके सपनों को साकार करते हुए साफ सफाई करने तथा कचरा संग्रह भवन में कचरा को एकत्र करने पर विशेष बल दिया गया । समाज के लोगों को यह बताया गया कि अपने घर के चारों तरफ साफ सफाई करें । साफ सफाई करने से किसी तरह की बीमारी नहीं होती है तथा वातावरण शुद्ध रहता है।
वहीं जिला पदाधिकारी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।आज जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती पर पश्चिमी चंपारण के जिला अधिकारी महोदय द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान प्रखंड लौरिय के प्रखंड के ग्राम पंचायत राज सिस्वानिया के माननीय मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा प्रखंड समन्वय लौरिया श्रीमती पूनम कुमारी ग्राम पंचायत राज साठी के स्वच्छता पर्यवेक्षक मंजूर खान को प्रशस्ति पत्र देकर जिला पदाधिकारी के द्वारा समानित किया गया ।

0 Response to "सिसवनिया पंचायत के मुखिया,प्रखंड समनवयक,स्वच्छता पर्यवेक्षक को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशकती पत्र देकर सम्मानित किया ।"
एक टिप्पणी भेजें