-->
बालु के अवैध खनन करते एक टै्कटर टोली को पकड़ा गया।

बालु के अवैध खनन करते एक टै्कटर टोली को पकड़ा गया।

 

लौरिया,पश्चिमी चम्पारण,बिहार।

संवादाता आशीष।



लौरिया थाना क्षेत्र के जवाहिर पुर घाट पर लौरिया पुलिस ने एक टै्कटर टोली पर बालु के अवैध खनन करते हुए घाट से पकड़ने में सफलता पाई है।

इस संबंध में टै्कटर चालक व अन्य दो मजदुरो की भी गिरफ्तारी की है।

इस संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर सुर्य मणि ने लौरिया थाने में अवैध खनन करने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें टैक्टर ट्राली सहित चालक व दो अन्य मजदूर पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की एक बिना नंबर प्लेट के आयचर टैक्टर ट्राली जिसपर बालु लदा है उसे जब्त कर थाना लाया गया है। वहीं चालक अजय यादव मजदूर दीपक कुमार एवं रमेश मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।

थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की अवैध बालु खनन मामले में कहीं से कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। पुलिस की इस पर पैनी नजर है

0 Response to "बालु के अवैध खनन करते एक टै्कटर टोली को पकड़ा गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article