-->
पुजा पंडाल में माता की आंख खुलने के दिन पट खुलते ही जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

पुजा पंडाल में माता की आंख खुलने के दिन पट खुलते ही जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

 

लोरिया,पश्चिमी चम्पारण,बिहार।

संवादाता,आशीष।




लौरिया प्रखण्ड के जनता बाजार सहादतपुर परिसर अवस्थित माता की प्रतिमा की दर्शन करने लोग आते रहे।

वहीं प्रखंड क्षेत्र से भक्तों की उमड़ी भीड़।

सप्तमी के दिन माता पूजन के साथ शारदीय नवरात्र में गांवो से मां के दर्शन हेतु पहुंचने लगे।। प्रसाद वितरण करने का मुहूर्त सोमवार को सुबह से ही शुरू होगा। वही माता के दर्शन के लिए पंडालों में श्रद्धालुओं सुबह से ही जुटने लगती है।

वही पूजा समितियों द्वारा पन्द्रह वर्षो से मंदिर परिसर में नवनिर्मित पूजा पंडाल का स्थापना कर भब्य मूर्ति की भी स्थापना की जाती है. वही मूर्ति स्थापना के लिए बाहर से मूर्तिकारो को बुलाया जाता है। जो भब्य इलेक्ट्रॉनिक मूर्ति का आकार देते हैं। वही माता के पट खुलते ही सभी इलेक्ट्रॉनिक मूर्ति बटन के स्पर्श करते ही चलने लगती है। यह सब ग्रामीणों के सहयोग से ही सम्भव होता है।

0 Response to "पुजा पंडाल में माता की आंख खुलने के दिन पट खुलते ही जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article