मोहल्ला रोशनगंज निकट बड़ी बिसरात से निशान यात्रा का आयोजन किया गया,
हारे का सहारा श्याम हमारा
**********************
मोहल्ला रोशनगंज निकट बड़ी बिसरात से निशान यात्रा का आयोजन किया गया,सभी भक्तों द्वारा धूमधाम से निकल गई निशान यात्रा निशान यात्रा में श्याम बाबा के सुंदर भजन का गुणगान गाते हुए नाचते झूमते हुए हनुमान धाम छह कुआं अग्रसेन चौराहा चार खंबा राजघाट चौकी अजीजगंज आश्रम रोड बरेली मोड़ खाटू श्याम मंदिर भक्तों ने श्याम बाबा के चरणों में निशान अर्पित किए जय श्री श्याम
जिसमें अशोक कुमार राजपूत पत्रकार, कुलदीप कुमार राजपूत पत्रकार , पत्रकार विकाश चौहान, पत्रकार विमलेश वर्मा अनिल कुमार राजपूत राजपूत, मदन गोपाल राजपूत ,सुशील कुमार सक्सेना कारीगर ,राजेश राठौर, गोपी राठौर, राजू
राजपूत ,कन्हैया राजपूत ,अमर राजपूत, धर्मेंद्र सक्सेना कारीगर, मुन्ना राजपूत, प्रदीप राजपूत, ज्योति राजपूत, सीटू गोयल , पीयूष ,प्रभा राजपूत, शकुंतला, अनामिका, संध्या, आदि लोगों ने
श्याम बाबा के जयकारों के साथ यात्रा का
बरेली मोड़ पर खाटू श्याम मंदिर में समापन हुआ

0 Response to "मोहल्ला रोशनगंज निकट बड़ी बिसरात से निशान यात्रा का आयोजन किया गया,"
एक टिप्पणी भेजें