एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा रामगढ़वा में निःशुल्क चिकत्सा शिविर आयोजित
•मुफ्त दवा का भी किया गया वितरण
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /स्थानीय शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल के द्वारा रविवार को रामगढ़वा स्थित राजकीय मध्य कन्या विद्यालय के प्रांगण में निःशुल्क चिकत्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां कुल 450 मरीजों का निःशुल्क ईलाज करके उचित परामर्श के साथ मुफ्त दवा का वितरण किया गया। इस निःशुल्क चिकत्सा शिविर में हॉप्सिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार के नेतृत्व में डॉ. एस. के. मिश्रा, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली गुप्ता, डॉ. मनिता, डॉ. अनुराधा के साथ आर्थोपेडिक्स में डॉ. आलिंद किशोर, डॉ. आलोक दास, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अवनीश, पीडियाट्रिक्स में डॉ. राकेश कुमार, कार्डियोलॉजी में डॉ. शाहिद मुर्तुजा एवं डॉ. अब्दुल्लाह सहित पवन कुशवाहा, प्रवीण कुमार के साथ रजनीश, शामली, हरिओम, विनय, टुन्ना, अंजलि, जोया, सोनू, धन्जय, झून्ना, विकाश, समीर, रामबाबू, प्रियंका, सलीना, शर्मीला, अमन, साहिल, प्रिया, मो. अली एवं मो. नवी आदि मौजूद थे। इस दौरान डॉ. सुजीत ने कहा कि ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहता है, ताकि असहायों के बीच जाकर उनकी सेवा करने का मौका मिले, उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर का पहला कर्तव्य सेवा भावना होती है, जिसे सभी को करना चाहिए।

0 Response to "एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा रामगढ़वा में निःशुल्क चिकत्सा शिविर आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें