नगर परिषद द्वारा मनाया गया जल जीवन हरियाली दिवस
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / रक्सौल नगर परिषद में मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकती के नेतृत्व में जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया। जिसमें आओ हाथ मिलाएं, सभी मिलकर जल बचाएं। सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम आदि स्लोगन का भी नारा लगाया गया। तत्पश्चात वृक्षारोपण करके लोगों को भी इसका संदेश दिया गया। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जल है तो कल है और पेड़ ही हमारा रक्षक है। हमें दोनों का संरक्षण करना चाहिए। बढ़ती जनसंख्या के कारण जंगल काटे जा रहा हैं, इसकी भरपाई हम पेड़ लगाकर ही कर सकते हैं। इस दौरान इनके संरक्षण के लिए शपथ भी लिया गया। मौके पर जेई राजकुमार राय, प्रधान सहायक सागर गुप्ता एवं सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा एवं नगर परिषद कर्मी कृष्णनंदन सिंह, बैजू जायसवाल, चंदेश्वर बैठा, अजीत श्रीवास्तव एवं अविनाश मंडल आदि मौजूद थे।

0 Response to "नगर परिषद द्वारा मनाया गया जल जीवन हरियाली दिवस "
एक टिप्पणी भेजें