माप-तौल व मुद्रा की समझ हेतु बच्चों ने लगाया अनोखा बाजार
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / प्रखंड क्षेत्र भवानीपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोनारटोला चैनपुर में बैगलेश डे शनिवार को माप-तौल व मुद्रा की समझ के लिए बच्चों ने एफएलएन किट की मदद से अनोखा बाजार लगाया। बता दें कि मुद्रा विनिमय के विभिन्न साधनों जैसे नोट,चेक,सिक्के आदि के माध्यम से बच्चों ने विभिन्न स्टॉल्स से खूब क्रय-विक्रय किया।बेचनेवाले बच्चों ने टोपी पहन रखी थी, जिसपर विक्रेता अंकित था। बाजार के नियंत्रण के लिए एक बच्चा को शहना-ए-मंडी नियुक्त किया गया था। बाजार की देख-रेख शिक्षक उमेशचंद्र सहनी ने किया।
उक्त बाबत प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने बताया कि बच्चों में मुद्रा व बाजार के बारे में व्यवहारिक ज्ञान हेतु उक्त बाजार का आयोजन किया गया है। बच्चों को एफएलएन किट से प्राप्त सिक्के,नोट एवं चेक देकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। उल्लेखित बाजार में प्रसून कुमार, विकास कुमार, मंदीप कुमार, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, शिवम कुमार, लवकुश कुमार, सज्जन कुमार, संजीव कुमार, सुधा कुमारी, सोनम कुमारी, संध्या कुमारी, वर्षा कुमारी, अन्नु कुमारी, कृपा कुमारी, विनीती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, फूलकुमारी सहित दर्जनों बच्चे शामिल थे।
.jpg)
0 Response to "माप-तौल व मुद्रा की समझ हेतु बच्चों ने लगाया अनोखा बाजार"
एक टिप्पणी भेजें