एसएसबी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /सशस्त्र सीमा बल 47 वी वाहनी रक्सौल द्वारा रक्सौल प्रखंड कार्यालय के सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 47वीं वाहिनी कमांडेंट विकास कुमार के नेतृत्व में रक्सौल प्रखण्ड के विभिन्न गावों से एकत्रित कर लाई गई, मिट्टी के मिश्रण से अमृत कलश तैयार करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी रविकान्त सिन्हा, रक्सौल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश, डाकघर रक्सौल से सब पोस्ट मास्टर अजय कुमार, नेहरू युवा केन्द्र से राघव कुमार, सहित चंद्रशील विद्यालय के शिक्षक व छात्र सहित अन्य कई लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कमांडेंट विकास कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और बीर शहीदों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिये अपना जीवन बलिदान कर दिया। कमांडेंट श्री कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान देश के बिर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
.jpg)
0 Response to "एसएसबी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें