सरिसवा नदी किनारे से अज्ञात शव बरामद, भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / स्थानीय शहर के गांधीनगर जाने वाले सड़क के बीच से गुजरने वाली सरिसवा नदी पर बने पुल के समीप से एक अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है। इस दौरान मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, साथ ही उसके शरीर पर कोई जख्म भी नही पाया गया है। उधर इस घटना की सूचना से जहां पूरे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखते ही घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं पाई है। लोगों ने नेपाल के तरफ से उक्त शव सरिसवा नदी में बह कर आने की आशंका जताई है। कोई उसे भिक्षुख बता रहा है तो कोई उसे पागल बता रहा है। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। मृतक युवक का उम्र अंदाजतन लगभग 25 वर्ष होगा। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत कैसे हुआ पता चल पाएगा, फिल्हाल इसकी जांच चल रही है।
.jpg)
0 Response to "सरिसवा नदी किनारे से अज्ञात शव बरामद, भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए"
एक टिप्पणी भेजें