-->
मोतिहारी सर्किल में दिसंबर तक तीन लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे

मोतिहारी सर्किल में दिसंबर तक तीन लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे

 


•एनबीपीडीसीएल के अधिकारियों ने लोगों के लिए लगाया ऊर्जा चौपाल 




निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / एनबीपीडीसीएल के अधिकारियों ने सिटीजन आउटरिच के तहत रामगढ़वा ढेकहा, मठिया बरियारपुर व रूपडीह आदि जगहों पर ऊर्जा चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल के माध्यम से अवर प्रमंडल मोतिहारी के सहायक अभियंता राजीव मिश्रा ने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में जागरूक किया। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में अनेकों सवाल पूछे। वहीं विभाग के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा का मानना है कि 12.17 लाख मीटर में चालू वर्ष के दिसंबर तक मोतिहारी सर्किल में तीन लाख मीटर लगा दिए जाएंगे। फिलहाल सर्किल में 1.10 लाख मीटर लग चुके हैं। 

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सर्किल अंतर्गत बगहा, बेतिया, चकिया, मोतिहारी एवं रक्सौल डिविजन में स्मार्ट मीटर लगाने का का तेजी से जारी है। समय से पहले ही लक्ष्य को को पूरा किये जाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से काफी बदलाव आया है, साथ ही राजस्व में भी वृद्धि हुई है। इधर इस मीटर के लगने से बिजली चोरी के मामलों में भी विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चालू वर्ष में सर्किल अंतर्गत जुलाई में 70 करोड़ रूपये, अगस्त में 67 करोड़ रूपये व सितंबर में 68 करोड़ रूपये की राजस्व वसूली हुई है। दूसरी ओर बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने मोतिहारी सर्किल के अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के मामले में बिहार देश का रोल मॉडल बना हुआ है। देश के अन्य राज्य इसका अनुकरण कर रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हुए मोतिहारी सर्किल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम अच्छा चल रहा है। बिजली उपभोक्ताओं के सहयोग के कारण कम समय में मोतिहारी सर्किल में 1.10 लाख मीटर लग चुके हैं। समय - समय पर डिस्कॉम कंपनी जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रही है। ऊर्जा चौपाल में लोगों को साइबर क्राइम के बारे में भी बताया गया। रामगढ़वा के दही बाजार में ऊर्जा चौपाल में रक्सौल के कार्यपालक अभियंता श्री प्रदीप कुमार सुमन ने बिजली में बढ़ते साइबर क्राइम पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गांव में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। किसी अंजान लिंक पर लोगों को क्लिक करने की जरूरत नही है। साथ ही सभी लोग यह जान लें कि बकाया रहने पर विभाग द्वारा रात में या छुट्टी के दिन किसी भी उपभोक्ता की लाइन नहीं काटी जाती है। 

उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से राजस्व में भी सुधार हुआ है। रक्सौल डिविजन में राजस्व 40 लाख से बढ़ कर 1.25 करोड़ रूपया प्रति महीना बढ़ गया है। इसके अलावा बिजली चोरों पर शिकंजा कसने लगा है। आज प्रतिमाह औसत 100 एफआईआर भी दर्ज हो रही है।

0 Response to "मोतिहारी सर्किल में दिसंबर तक तीन लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article