लौरिया प्रखण्ड अंतर्गत पूरे नगर पंचायत में की गई सफाई, लगाई गई झाडू और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाई गई जन जागरूकता अभियान।
लौरिया, संवादाता, अशीष, प च,बिहार।
स्वचछ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत लौरिया के सफाई एजेंसी मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान के कोषाध्यक्ष गोपाल वर्मा और मुख्य पार्षद सीता देवी उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी के नेतृत्व में नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद की उपस्थिति में नगर पंचायत लौरिया के विभिन्न चौक चौराहों की सफाई मुख्य पार्षद सीता देवी के नेतृत्व में चोदहो वार्ड पार्षद द्वारा स्वंय झाड़ू लगाकर किया गया।
इस दौरान शहर के हनुमान चौक, भगतसिंह चौक, बंगाली चौक सहित एतिहासिक बौद्ध स्तूप अशोक स्तंभ परिसर की सफाई की गई।
इस दौरान मुख्य पार्षद सीता देवी ने कहा की लौरिया को स्वच्छ बनाए रखने की एक छोटी सी मुहीम है उन्होंने नगर पंचायत लौरिया के सभी लोगों से नगर पंचायत लौरिया को स्वच्छ रखने की अपील की।
मौके पर वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा, मुरारी प्रसाद, लालबाबु राम ,वीरेन्द्र राय, सोनाल सिंह, बमबम सिंह, अमित वर्मा, धनंजय कुमार ,मनु कुमार ,मोहफील मियां ,रोहित कुमार सिंह सहित सफाई एजेंसी के कर्मचारी सहित शहर के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Response to "लौरिया प्रखण्ड अंतर्गत पूरे नगर पंचायत में की गई सफाई, लगाई गई झाडू और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाई गई जन जागरूकता अभियान।"
एक टिप्पणी भेजें