
कल्याण कमलमय समर्थक समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन
बुधवार, 18 अक्टूबर 2023
Comment
आज दिनांक 17/10/2023 दिन मंगलवार को कल्याण कमलमय समर्थक समिति के प्रथम कार्यालय उद्घाटन C/93 नियर मदर डेरी लाजपत नगर 2 नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यालय की नीव रखी गई जिसमे आदरणीय श्री नन्द किशोर कश्यप जी के कर कमलों से कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमे उपस्थिति पदाधिकारी 1. श्री कृष्णा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम टीम संस्थापक 2. श्री हरीश कुमार राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी हरियाणा 3. श्री चंद्र शेखर जायसवार राष्ट्रीय संगठन मंत्री 4. रईस हुसैन पटवा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री 5. श्री अरूण कुमार प्रदेश संगठन मंत्री दिल्ली 6. श्री अभय कुमार जिला अध्यक्ष संभल 7. इरशाद जिला मंत्री दिल्ली एवम् सदस्य गणों 8.श्री सन्दीप लोहचब 9.श्री जगबीर राणा 10.श्री देवेश शौकीन प्रधान जी 11.श्री गगन पंडित 12.श्रीअंकित ढोंडियाल 13. श्री विशाल शर्मा 14.श्री कृष्णपाल गुर्जर 15. श्री संदीप राणा 16. अनिल 17.धर्मेन्द्र राठी जी की उपस्थिति हुई साथ ही साथ समिति एवम् भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के कोर कमेटी की बैठक भी की गई जिसमे समिति विस्तार हेतु कई अहम विषयो पर चर्चा की गई और कई लोगो की जन सुनवाई भी की गई
ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार
0 Response to "कल्याण कमलमय समर्थक समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन "
एक टिप्पणी भेजें