-->
राजकीय बाल ग्रह बालक शाहजहांपुर में बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

राजकीय बाल ग्रह बालक शाहजहांपुर में बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन





माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की किशोर न्याय समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु दिनांक 3 जुलाई 2023 से राजकीय बाल ग्रह बालक में निरंतर गतिविधियां कराई जा रही हैं जिसका नोडल माननीय जिला जज द्वारा माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को नियुक्त किया गया है तथा एक समिति का गठन भी किया गया है बच्चों को यह गतिविधियां अन्य विभागों तथा सामाजिक संगठनों के सहयोग से कराई जा रही हैं जिसकी मॉनिटरिंग माननीय अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पीयूष तिवारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा द्वारा निरंतर की जा रही है इस क्रम में क्रीड़ा विभाग के सहयोग से आज दिनांक 04 /10 /2023 को राजकीय बाल ग्रह बालक शाहजहांपुर में खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बालकों द्वारा क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, दौड़, नींबू दौड़, बोरा दौड़ में प्रतिभाग किया गया जिसमें नींबू दौड़ में मनदीप, कृष्णपाल ,सूरज ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में बड़े बच्चों में सूरज फर्स्ट, सूरज सेकंड व अमित ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया बोरा दौड़ में हर्ष ने प्रथम शोभित ने द्वितीय तथा सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया रेस में छोटे बच्चों में सुशील ने प्रथम कपिल ने द्वितीय व कमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बड़े बच्चों में रेस प्रतियोगिता में अमित ने प्रथम रोहित ने द्वितीय व विक्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुशील,सोहिल, रोहतास, कपिल, ने विजय प्राप्त की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सागर, रोहित, दिलशाद, राकेश, आसिफ, सद्दाम की टीम विजई रही क्रिकेट प्रतियोगिता में A टीम द्वारा चार ओवर में 28 रन का लक्ष्य Bटीम को दिया गया B टीम मात्र 22 रन पर ऑल आउट हो गई बालक अमित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बालकों को अधीक्षक नेम चंद्र के सौजन्य से पुरस्कार वितरण कराए गए खेलकूद की प्रतियोगिताओं की निर्णायक समिति के सदस्य एवं मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह परिहार व सदस्य सुयश सिन्हा उपस्थित रहे जिनके द्वारा बालकों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा राजकीय बाल ग्रह बालक के अधीक्षक श्री नेम चंद्र द्वारा आए सभी आवंतुको का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। खेलकूद प्रतियोगिताओं में विशेष सहयोग क्रीड़ा विभाग से आए मुनाहिद अली हॉकी कोच व आँसू भारती फुटबॉल कोच,बाल गृह बालक के नर्स/ मैट्रन श्री राम विनय यादव, पर्यवेक्षक श्रीराम सूरत यादव बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी निकेत कुमार सिंह, काउंसलर प्रतिभा मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम गंगवार बाल ग्रह के अन्य स्टाफ गुड्डू ,संतोष व पुष्पा का रहा ।


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "राजकीय बाल ग्रह बालक शाहजहांपुर में बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article