लौरिया पुलिस ने 4 युवक को भरे हुए कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
उनके पास से 3 बिना कागजात का बाइक भी बरामद हुआ है।
लौरिया,आशीष मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
लौरिया पुलिस ने भरे हुए कट्टा के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार की है और साथ ही उनके पास से 3 बिना कागजात का बाइक भी बरामद हुआ है।
चारों युवकों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर शनिवार को जेल भेजा गया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को रात में उन्हें सूचना मिली कि गोनौली डुमरा पंचायत के परोराहा गांव में कुछ युवक ग्रामीणों के साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहे हैं,तभी कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को परोराहा भेजा गया। पुलिस के पहुंचते ही युवक बाइक पर सवार होकर भागने लगे, जहां पुलिस ने चारों युवकों को बाइक के साथ पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर जुगनू आलम के पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं बाइक के पेपर मांगने पर वे कागजात नहीं दिखा पाए।
वहीं गश्ती दल का नेतृत्व दरोगा धर्मेंद्र ठाकुर कर रहे थे।
थानाध्यक्ष श्री कैलाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान सिसवनिया पंचायत के बारवा शेख के म० गुफरान के पुत्र जुगनू आलम के रुप में हुई है। वहीं नगर पंचायत के लक्ष्मीपुर के अखिलेश साह के पुत्र प्रवीण कुमार, प्रभु चौक के संजय प्रसाद के पुत्र सुमीत कुमार और ढाढवा के कैलाश यादव के पुत्र पप्पू कुमार के रुप में हुई है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

0 Response to "लौरिया पुलिस ने 4 युवक को भरे हुए कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें