मारहरा में बुखार से 11 वर्षीय बच्ची की मौत
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
कस्बा मारहरा के मोहल्ला मीरा की सराय में एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत बुखार से हो गई। बुखार से बच्ची की मौत के बाद मोहल्ले में दहशत व्याप्त है।
मारहरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुखार का तांडव मचा हुआ है। गांव त्रिलोकपुर, रसीदपुर माफ़ी एवं नगला गहराना आदि में भी बुखार ने ह्ड़कंप मचा रखा है। यहां कई लोग डेंगू से पीड़ित भी निकले हैं। वहीं जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला मीरा की सराय निवासी तालेवर सिंह की 11 वर्षीय पुत्री रश्मि को पिछले कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी प्राथमिक उपचार स्थानीय निजी चिकित्सक से कराया जिसके बाद उसे कासगंज ले गए लेकिन वहां से भी उसे आगरा रेफर कर दिया। जहां एक निजी अस्पताल में गुरुवार की रात लगभग 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को बच्ची का शव घर लाया गया बुखार से बच्ची की मृत्यु के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई है।
0 Response to "मारहरा में बुखार से 11 वर्षीय बच्ची की मौत"
एक टिप्पणी भेजें