ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023
Comment
निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल /पड़ोसी देश नेपाल के सिराहा पुलिस ने माखनबोग होटल से प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर समेत के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिराहा के वाडियारपट्टी गांवपालिका-1 बडहरी निवासी 46 वर्षीय ग्रीस प्रसाद यादव के रूप में हुई है। इस संबंध में सिराहा जिला प्रहरी कार्यालय के सूचना अधिकारी डीएसपी रविंद्र राज पांडे ने बताया कि उक्त होटल में ग्रीस यादव को बैठे देख कुछ शंका हुआ, जिसे जांच करने पर 49 ग्राम 9 सौ मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके साथ ही 7 प 597 नंबर की बाईक भी जब्त किया गया है।

0 Response to "ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें