-->
लौरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,शराब लदी ट्रक बरामद।

लौरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,शराब लदी ट्रक बरामद।

 





गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई।

एसडीपीओनरकटियागंज के द्वारा किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस।


थानाध्यक्ष कैलाश कुमार के नेतृत्व में ट्रक से 3570लीटर विदेशी शराब पुलिस ने जप्त की।


शराब का खेप लखनऊ से बेतिया जा रहा था।जहां ड्राइवर को दुसरा जगह जाने की सुचना दी जानी थी।


चालक हिरासत में 


लौरिया,आशीष मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण बिहार 


पटना उत्पाद विभाग और लौरिया पुलिस के संयुक्त छापेमारी में गुरुवार की अहले सुबह सुबह में टोल टैक्स पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त करने में सफलता मिली है। ट्रक के नीचे 399कार्टून शराब सहित खुला शराब का बोतल रखा गया था और कार्टून के ऊपर कप (चीनी मिट्टी के कप का कार्टून इस तरह से रखा गया था कि किसी को जांच में भनक तक न लगे कि ट्रक के अंदर शराब का 3570लीटर कारोबारियों ने छुपा कर रखा था। इधर पुलिस को गुप्त सूचना पूर्व में ही मिल गई थी कि एक डीसीएम ट्रकUP16HT0815 ट्रक लखनऊ से विदेशी शराब का खेप ला रही है, जो बेतिया पहुंचने के बाद चालक को फिर कहा पहुंचानी है इसे बताया जाना था । पुलिस टोल टैक्स प्लाजा के पास पहले से ही ट्रक को रंगे हाथों पकड़ने के लिए तैयार थी। इधर ट्रक को जप्त कर लौरिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष ले कर आए और सीसीटीवी कैमरा के सामने ट्रक को अनलोड करवाया। जब कप का कार्टून निकाला गया और उसके बाद शराब का भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टून देखकर पुलिस के होश उड़ गए।

इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि 180 का इंपेरियल बलु 150 कार्टून बरामद हुआ है। प्रत्येक कार्टून में 48 पीस है 375 ML का 147कारटुन सहित 69 बोतल खुला शराब का बोतल , 750 एंपेरियल ब्लू का 147कार्टून जिसमें प्रति कार्टून 12 पीस रहता है। कुल 399कार्टून बरामद किया गया है, जो 3570 लीटर हुआ।

एसडीपीओ नरकटियागंज श्री जय प्रकाश सिंह ने बताया कि चालक की पहचान मधेपुरा जिला के गमहरिया थाने के कजरी बभनी गांव निवासी लक्षमण महतो के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार के साथ अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुअनि लखनदेव राम सहित स्थानीय पुलिस थी। इधर थानापरिसर के मुख्य गेट को बंद रखा गया था,ताकि कोई बाहरी व्यक्ति किसी कार्य में दखल अंदाजी न करे या कागजी कारवाई में कोई व्यवधान पैदा नहीं हो। पुलिस थानापरीसर में खुले आसमान के नीचे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही थी कि बाद में कोई आरोप प्रत्यारोप को कार्य न हो।

0 Response to "लौरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,शराब लदी ट्रक बरामद।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article