
UPN TV के विहार संपादक की गरीबों के प्रति दरियादिली
बुधवार, 24 जनवरी 2024
1 Comment
UPN TV के बिहार सम्पादक त्रिलोचन शरण मिश्रा ने बताया की
जब हम घूमते हुए मीना बाजार निकला तो एक बुढिया दादी लगभग 85 साल के करीब होगीं वह मुझे आवाज लगाई बोली बाबु थोडा सा गाजर खरीद लो, बहुत ठंडा लग रहा है हमने बोला कि कितना रूपया किलो वह बोली 20 रुपया किलो बोले कि देदो 1 किलो बहुत खुश हूं कि वे अपनी आवाज दिया मैंने सुना उनसे समान खरीदा, अगर वह भी एक आमिर परिवार से होती तो आज इतना ठण्डा में वह भी शाम 7 बजे पछुआ हवा के साथ-साथ शीतलहर वह भी बिना छाजा के दुकान वह भी रोड के किनारे, यह एक मेरे लिए अजीब दिन था , आप सभी से अनुरोध है कि इस तरह के लोग से समान जरूर खरीदे
जरूर खरीदेंगे भैया जी।
जवाब देंहटाएं