-->
पीएमईजीपी योजना के तहत 103 लाभुकों को प्रदान किया गया 11 करोड़ 09 लाख 85 हजार रूपये का स्वीकृति पत्र।

पीएमईजीपी योजना के तहत 103 लाभुकों को प्रदान किया गया 11 करोड़ 09 लाख 85 हजार रूपये का स्वीकृति पत्र।

 62 लाख 73 हजार रूपये का किया गया ऋण का वितरण।


बेतिया,आशीष,जिला मीडिया

प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।



पीएमएफएमई योजना के तहत 65 लाभुकों को प्रदान किया गया 11 करोड़ 58 लाख, 35 हजार 457 रूपये का स्वीकृति पत्र।


65 लाख 82 हजार 5 सौ रूपये का किया गया ऋण वितरण।


उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन।


उद्योग विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। 


मेगा क्रेडिट कैम्प में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई तथा पूर्व से स्वीकृत प्रस्तावों का भुगतान भी किया गया।


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि समय-समय पर इस तरह का मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जाता है। उद्योग विभाग, बैंकर्स के सहयोग से योग्य व्यक्तियों को पीएमईजीपी, पीएमएफएमई आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। शत-प्रतिशत योग्य आवेदकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य पूरा करना है। इस हेतु उद्योग विभाग, बैकर्स एक्टिव होकर टारगेट एचिव करने का प्रयास करें।


उन्होंने कहा कि ऋण प्राप्त करने वाले लाभुक अच्छे तरीके से अपने कारोबार को आगे बढ़ायें। समय पर अपना ईएमआई बैंक का दें। बैंकों के भरोसे को कायम रखें। बैंक भी आपको सहयोग करेंगे तथा रोजगार बढ़ाने के लिए आपको और अधिक ऋण मुहैया कराएंगे। 


उप विकास आयुक्त द्वारा विभिन्न लाभुकों से उनके रोजगार/उद्यम के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा लाभुकों को शुभकामनाएं दी गयी और रोजगार को बढ़ाने में सार्थक प्रयास करने की बात कही गयी।


प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में कल 65 ऋण स्वीकृत किए गए जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 3, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 3, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा 20 आईसीआईसीआई द्वारा 1, इंडियन बैंक द्वारा 5, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 8, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 11, यूको बैंक द्वारा 1, यूनियन बैंक से 4 और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 8 प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है जिसमें कुल 11 करोड़ 58 लाख 35457 रुपए का स्वीकृत किया गया। कैम्प में बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कुल 157500, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 64 लाख 25 हजार रुपए का भुगतान किया गया। 


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत कल 103 प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई जिसमें बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा 4, बैंक आफ इंडिया द्वारा 1, केनरा बैंक द्वारा 3, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा 22, आईडीबीआई बैंक द्वारा 1, इंडियन बैंक द्वारा 7, इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा 1, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 5, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 27, यूको बैंक द्वारा 1, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 9, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 22 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए जिसमें कुल 11 करोड़ 98, 50,000 स्वीकृत किए गए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 31 लाख 52 हजार रुपए, यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा 76000 और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 3045000 भुगतान किया गया।

 मेगा क्रेडिट कैम्प में ऋण स्वीकृति पत्र और ऋण वितरण श्री अनिल कुमार उप विकास आयुक्त पश्चिम चंपारण, अपर समाहर्ता श्री राजीव कुमार, उप उद्योग निदेशक श्री विनय कुमार मल्लिक, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री निरंजन कुमार पांडे, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सतीश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्री निखिल आनंद के द्वारा वितरित किया गया। कैंप का संचालन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया। कैंप में जिला स्थित बैंकों के समन्वयक परियोजना प्रबंधक श्री रोहित राज, उद्योग विस्तार पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, श्री रंजन कुमार, श्री स्वर संगम डीआरपी श्री नवनीत राज, सुश्री आरती कुमारी, श्री सुमित कुमार, सुश्री खुशबू कुमारी समेत योजना के लाभुक उपस्थित थे।

0 Response to "पीएमईजीपी योजना के तहत 103 लाभुकों को प्रदान किया गया 11 करोड़ 09 लाख 85 हजार रूपये का स्वीकृति पत्र। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article