![पुलिस जिला बगहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनी टोला बांसगांव के 100 से अधिक बच्चे का मिड डे मील खाने से बिमार बगहा अनुमंडलिय अस्पताल मे करया गया भर्ती। पुलिस जिला बगहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनी टोला बांसगांव के 100 से अधिक बच्चे का मिड डे मील खाने से बिमार बगहा अनुमंडलिय अस्पताल मे करया गया भर्ती।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiyDp9tsnoDAZfC5hstJgCWmPLCq629JjKui980LHIlEMoJpIny9EItildpEZBn-of0f4W04lVT4jgEm0LfkjkqyqqJ3Q-pBNaSTGqhSAs83sMRYZLwHNFpifAFaNVF-fEYJvbSbJnU4E7XSgN9FzH8mOUDEziipa61lk1lKPsSb3Wv1TU0LsMHC1Y_toA/s320/IMG-20240205-WA0275.jpg)
पुलिस जिला बगहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनी टोला बांसगांव के 100 से अधिक बच्चे का मिड डे मील खाने से बिमार बगहा अनुमंडलिय अस्पताल मे करया गया भर्ती।
पुनीत कुमार पाण्डेय
जिला क्राईम ब्यूरो पश्चिम चम्पारण
पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत पुलिस जिला बगहा के बगहा एक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनी टोला बांसगांव के बच्चे जब सोमवार के दिन मिड डे मील का खाना खाया इसके बाद सभी बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।इसके बाद गांव के स्थानीय लोग सोनेलाल साह,संतोष,रामधनी,शंकर,मुकेश यादव आदि ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि विद्यालय में गए बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी है जिसको लेकर प्रशासन को खबर किया गया एंबुलेंस आने के बाद सभी बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में ले कर गए और इसी कड़ी में इलाज के उपरांत एंबुलेंस को धक्का देकर बच्चों को बैठाते देखा गया,जिसपर परिजनों ने बताया कि इससे पता चलता है कि अस्पताल की भी क्या व्यवस्था है।प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन और अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक के बी एन सिंह ने बताया कि विद्यालय के लगभग 100 बच्चे तबीयत खराब हो गई।इसके बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया।जिसका कारण फूड प्वाइजन बताया गया।इसके साथ ही अस्पताल के परिसर में लोगों की भीड़ उमर पड़ी साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ता नेता और जदयू नेता आदि भी मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद की।स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन और विभाग के गलती के कारण इस तरह का हादसा हुआ है इस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए वही विभाग द्वारा बताया गया कि जांच होगी इसके बाद दोषी पाए गए लोगों पर भी विभागीय कार्यवायी होगी।वही बच्चों के परिजन काफी परेशान दिखाई दिए उन्हें हौसला दिया गया सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। जिसमे बहुत से बच्चो की स्थीती सामान्य हो रही और वैसे बच्चे जिनकी स्थीती सामान्य हो रही है उन्हे एंबुलेंस से उनके परिजनो के साथ उनके घर भेजा जा रहा है संवाद प्रेषण तक अधिकांशतः बच्चो की स्थिती नियंत्रण मे है
0 Response to "पुलिस जिला बगहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनी टोला बांसगांव के 100 से अधिक बच्चे का मिड डे मील खाने से बिमार बगहा अनुमंडलिय अस्पताल मे करया गया भर्ती।"
एक टिप्पणी भेजें