![जिलाधिकारी ने आसन्न लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर प्रस्तावित पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं ई.भी.एम. डिस्पैच सेन्टर का किया निरीक्षण। जिलाधिकारी ने आसन्न लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर प्रस्तावित पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं ई.भी.एम. डिस्पैच सेन्टर का किया निरीक्षण।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhmyweMAEdnGu6IOBrAbwQKmEHEH_dX9OLFLxd_6RwZ9ClIH9eNaGw9r2_mPQPrgVDTdPXcKntFxfE3KNuqTPXN07FlD6Xbwp4gHcnMsDQ_pPg_9Cl1h0SouQRNQzgp-HcQvVWnvWLeMDWzogHXr55usa6jBGhzM7QCrb21L3k4eFufPVjPMrp_HGdm1mE/s320/IMG-20240205-WA0158.jpg)
जिलाधिकारी ने आसन्न लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर प्रस्तावित पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं ई.भी.एम. डिस्पैच सेन्टर का किया निरीक्षण।
बगहा, जिला मीडिया प्रभारी,पश्चिमी चंपारण बिहार।
जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आसन्न लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर 1-वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र एवं 4- बगहा विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं ई0भी0एम0 डिस्पैच सेन्टर के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में बगहा-01 प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित सी0आर0एम0 गोदाम, राजकीय मध्य विद्यालय, नरईपुर, नॉर्थ बिहार सुगर मिल्स प्लस टू उच्च विद्यालय नरईपुर, बाबा भूतनाथ महाविद्यालय बगहा का निरीक्षण किया गया।
उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि विगत लोक सभा उप चुनाव के अवसर पर बगहा-01 प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित सी.आर.एम. गोदाम का उपयोग पोलिंग पार्टी एवं ई.भी.एम. डिस्पैच के लिए किया गया था। नार्थ बिहार सुगर मिल्स प्लस टू उच्च विद्यालय, नरईपुर एवं रा0 मध्य विद्यालय, नरईपुर आस-पास अवस्थित है। इसके पश्चिम दिशा में बगहा सुगर मिल के दो हिस्सों में बंटे हुए बड़े-बड़े दो मैदान हैं, जिसका उपयोग वर्तमान में गन्ना लदे ट्रैक्टरों के पड़ाव स्थल के रूप में हो रहा है।
बाबा भूतनाथ इंटर महाविद्यालय, बगहा, एस.एस.बी. कैम्प से लगभग 200 मिटर पहले अवस्थित है। इस परिसर में बड़ा मैदान एवं दो फ्लोर पर नवनिर्मित बिल्डिंग अवस्थित है। नवनिर्मित बिल्डिंग में दोनों फ्लोर पर 08-08 कमरे अवस्थित है। इसके अतिरिक्त इस परिसर में नवनिर्मित बिल्डिंग के सामने लम्बाई में दो और बिल्डिंग अवस्थित है। वाहन पड़ाव के लिए एस0एस0बी0 21 वीं बटालियन, बगहा के परिसर पर भी विचार करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ।
जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी, बगहा-1/बगहा-2 को पोलिंग पार्टी डिस्पैच तथा ई0भी0एम0 डिस्पैच के संदर्भ में निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप उक्त प्राप्त प्रस्तावों पर गहन विचार करते हुए शीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आसन्न लोक सभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक तैयारियों, सीमा गश्ती आदि बिंदुओं पर कमाण्डेंट, 21 वीं. बटालियन, एस.एस.बी. बगहा के साथ समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाए। उन्होंने कहा कि एसएसबी पूरी तरह चौकस रहकर प्रत्येक आने-जाने वालों की निगरानी करें। डॉग स्क्वायड की मदद से तस्करों पर नजर रखी जाय और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाय। उन्होंने निदेश दिया कि आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाकर रखी जाय और उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। इस दौरान लोगों से आपसी प्रेम व सद्भाव बनाये रखने तथा देश विरोधी असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते, तस्करी व नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर अविलम्ब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा एसएसबी के अधिकारियों से अबतक की गई कार्रवाई एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली गयी। एसएसबी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पूरी बटालियन पूरी तरह मुस्तैद रहकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में आसन्न लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित हैं। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नही होने दी जाएगी। सभी संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का तत्परतापूर्वक निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है। निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों का ससमय अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, कमाण्डेंट , 21 वीं. बटालियन, एस.एस.बी. बगहा , एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, कुमार देवेन्द्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कुमार रविन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक, पुलिस एवं एसएसबी के अधिकारी उपस्थित थे।
0 Response to "जिलाधिकारी ने आसन्न लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर प्रस्तावित पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं ई.भी.एम. डिस्पैच सेन्टर का किया निरीक्षण।"
एक टिप्पणी भेजें