![अगर नियोजित शिक्षक 3 बार में पास नहीं कर पाए सक्षमता परीक्षा, तो चली जाएगी नौकरी! अगर नियोजित शिक्षक 3 बार में पास नहीं कर पाए सक्षमता परीक्षा, तो चली जाएगी नौकरी!](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjrZ61-Ekug_psLytVE23l-q7MhM_eya6o83eDnf_SNhFpPZk3cEj7NmBUnd-xg3mCtrBn6TByo4Rm5YZ1Wj-8cwuhjNRrZT1lAjRx9rHRfNj0eNDFuwa75idWxF8oMgxfkR899cMjTWi6WR5kNGyJy4dg5EHRVQEh1MBBwqO0IYd70NpnVPE1kytx_KVE/s320/IMG-20240204-WA0292.jpg)
अगर नियोजित शिक्षक 3 बार में पास नहीं कर पाए सक्षमता परीक्षा, तो चली जाएगी नौकरी!
केके पाठक की अध्यक्षता में बनी कमिटी ने लिया यह फैसला
पटना: सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने पर नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिल जाएगा. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 15 फरवरी तक चलेगी. सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से ऑनलाइन मोड में सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का आयोजन किया जाएगा जो 13 मार्च तक चलेगा. विभाग के निर्देश के अनुरूप इस परीक्षा को पास करने के लिए नियोजित शिक्षकों को तीन अवसर दिया जाएगा. ऐसे में तीन अवसर में भी जो पास नहीं होंगे उनके साथ क्या होगा इसके लिए केके पाठक की अध्यक्षता में कमिटी बनाई गई थी. इस कमिटी ने निर्णय लिया है कि जो इन तीनों अवसर में पास नहीं होंगे उनकी सेवा बर्खास्त कर दी जाएगी. इस निर्णय से सरकार को अवगत करा दिया गया है और सरकार को अंतिम फैसला लेना है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में बनी कमिटी ने शनिवार को बैठक की और निर्णय लिया कि साक्षमता परीक्षा कुल चार चरणों में आयोजित किए जाएंगे. इसमें से नियोजित शिक्षा में अधिकतम तीन चरण में ही बैठ सकते हैं. नियोजित शिक्षकों के बीमारी और व्यक्तिगत कारणों को देखते हुए तीन चरण की परीक्षा के बजाय चार चरण की परीक्षा का प्रावधान किया गया है. केके पाठक ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि जो नियोजित शिक्षक परीक्षा में नहीं बैठेंगे अथवा तीन बार में भी पास नहीं होंगे उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. फिलहाल सक्षमता परीक्षा के आयोजन की जिम्मेवारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षक बहाली परीक्षा के दूसरे चरण में जो अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस था वही सिलेबस शिक्षकों के लिए होगा.
0 Response to "अगर नियोजित शिक्षक 3 बार में पास नहीं कर पाए सक्षमता परीक्षा, तो चली जाएगी नौकरी!"
एक टिप्पणी भेजें