![विश्व कैंसर दिवस पर तेरापंथी महिला मंडल द्वारा एसआरपी हॉस्पिटल में चलाया गया जागरूकता अभियान विश्व कैंसर दिवस पर तेरापंथी महिला मंडल द्वारा एसआरपी हॉस्पिटल में चलाया गया जागरूकता अभियान](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgoqcKLZa4n0geXoE1HKhaTWhRCfmZt23OeJvQPMXNJKDbYAUOqPUzbjjgYwKatFiC9m_jMTtYFji0dDmCnsqpFlHeAOJQvWXhJ0aLc36cBlc1mu78HESgod9_VqmiWqNil3-pUOCpd2-H0RfFvvS-LeirdBLf_OvRUDzLZ5mOr4rS_5tXrwf5dpvvP7d8/s320/IMG-20240204-WA0304.jpg)
विश्व कैंसर दिवस पर तेरापंथी महिला मंडल द्वारा एसआरपी हॉस्पिटल में चलाया गया जागरूकता अभियान
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण /रविवार को विश्व कैंसर दिवस पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा अध्यक्षा बबिता खटेड़ जैन के नेतृत्व में स्थानीय शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में पहुंच कैंसर पीड़ितों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पहुंचे सभी सदस्यों ने हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार से कैंसर को लेकर काफी देर तक विचार विमर्श करके जानकारी ली। डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, इसका सही समय पर ईलाज जरूरी है। कभी-कभी मरीज लापरवाही कर देते हैं, जिससे काफी नुकसान हो जाता है। कभी कभार ब्लीडिंग को लोग पाइल्स समझ लेते हैं, जबकि ऐसा हो तो बेहतर चिकित्सक से दिखाना जरूरी होता है। किसी भी गांठ हो तो चिकत्सक से अवश्य मिलना चाहिए। महिलाओं में आम तौर पर ब्रेस्ट कैंसर भी हो जाता है आदि। गौरतलब है कि प्रभावित अंग के आधार पर अलग-अलग कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते हैं। जैसे कि शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ, दर्द आदि, शरीर के किसी हिस्से से असामान्य खून बनना, त्वचा या मुंह पर छाले जो ठीक न हो रहा हो, त्वचा के रंग में बनावट या परिवर्तन आदि कई लक्षण हैं। वहीं महिला मंडल की अध्यक्षा ने कहा कि हम नेपाल के बीरगंज से आए हैं, पता चला कि यहां कैंसर का ईलाज किया जाता है, इसके लिए डॉक्टर साहब का बहुत-बहुत धन्यवाद। वहीं इसके बाद महिला मंडली ने कैंसर पीड़ितो से मिल उन्हें फल भेंट किया और कुशल क्षेम जाना। मौके पर तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री कुसुम मनोत, जैन श्वेतांबर तेरापंती सभा के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन एवं उपाध्यक्ष मुकेश खटेड़ के साथ अन्य महिला मंडली सदस्या सहित हॉस्पिटल से डॉ. संजय मिश्रा, पवन कुशवाहा एवं प्रवीण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
0 Response to "विश्व कैंसर दिवस पर तेरापंथी महिला मंडल द्वारा एसआरपी हॉस्पिटल में चलाया गया जागरूकता अभियान"
एक टिप्पणी भेजें