61 हजार जाली नेपाली करेंसी के साथ एक गिरफ्तार
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024
Comment
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार /भारत-नेपाल सीमा पर जाली नोट का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, जहां अभी हाल में रक्सौल में जाली भारतीय नोट बरामद हुआ था, वहीं अब पड़ोसी देश नेपाल के जीतपुर सिमरा उपमहानगर पालिका-7 जीतपुर बाजार से 61 हजार जाली नेपाली नोट को बरामद किया गया और इसके साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है। बरामद सभी नोट एक हजार के 61 पीस था। गिरफ्तार आरोपी सर्लाही के चंद्रनगर नगरपालिका निवासी 44 वर्षीय रामचंद्र महतो है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभु साह कलवार के सुर्ती किराना दुकान से नकली नोट से समान खरीदने का खबर प्राप्त हुआ, जिसके बाद उक्त कार्रवाई करते हुए नोट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
0 Response to "61 हजार जाली नेपाली करेंसी के साथ एक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें