अभाविप के प्रतिनिधियों ने नवागत थानाध्यक्ष को छात्रहित और समाजिक मुद्दे को लेकर आवेदन सौंपा।
लौरिया,प्रिंस,पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
अभाविप नगर इकाई का एक शिष्टमंडल मंडल नगर मंत्री प्रियेश गौतम की अगुआई में नवागत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात की और स्थानीय छात्रहित के साथ समाजिक मुद्दे पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। विभाग संयोजक सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि थानाक्षेत्र के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों के आसपास मनचले युवकों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे छात्राओं और शिक्षिकाओं को काफी परेशानी होती है। सौरव कुमार ने थानाध्यक्ष से आग्रह किया कि सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी पांडाल में अश्लील गानों को न बजने दिया जाए। इधर थानाध्यक्ष ने सभी को आश्वस्त किया कि मैं स्वयं इन चीजों पर ध्यान रखूंगा। आप सब अब निश्चिंत होकर रहें। पुलिस अपना कार्य ईमानदारीपूर्वक करेगी। मौके पर सुजीत मिश्रा के साथ रवि पटेल, विकास जायसवाल,सैयद आसिफ हैदर, सोनू गुप्ता आदि थे।
0 Response to "अभाविप के प्रतिनिधियों ने नवागत थानाध्यक्ष को छात्रहित और समाजिक मुद्दे को लेकर आवेदन सौंपा।"
एक टिप्पणी भेजें