-->
आसन्न निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरूद्ध करें कार्रवाई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

आसन्न निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरूद्ध करें कार्रवाई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

 



बेतिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।

हर हाल में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है निर्वाचन।

सभी एनफोर्समेण्ट एजेंसी सजग एवं सतर्क होकर करें अपनी तैयारी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी,दिनेश कुमार राय ने कहा कि आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी प्रारंभ हो गयी है। इस हेतु सभी एनफोर्समेन्ट एजेंसी को सजग, सतर्क होकर तैयारी करनी है ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। प्राप्त सूचनाओं का आदान-प्रदान ससमय हो ताकि त्वरित गति से विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सभी कार्यकारी एजेंसियों को करना है। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आसन्न निर्वाचन को हर हाल में निष्पक्ष,शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है। निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। निर्वाचन प्रभावित करने वाले तत्वों को अविलंब चिन्हित करें और उनके विरूद्ध कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक, मद्य निषेध को निर्देश दिया गया कि मद्य निषेध कानून का प्रभावी अनुपालन होना चाहिए। चिन्हि हॉटस्पॉट्स पर नियमित रूप से छापेमारी हो और संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए शराब का विनिर्माण, वितरण एवं परिवहन करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाय और कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि इस जिले की सीमाएं अन्तराष्ट्रीय एवं दूसरे राज्यों से मिलती हैं। इसके कारण और सजग रहते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि एटीएम वैन कम्पनी के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे कि बैंक के अलावा किसी भी अन्य कम्पनी का नकद परिवहन नहीं हो। एटीएम वैन को बैंक से प्राप्त राशि के साथ एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक कागजात के साथ परिवहन सुनिश्चित कराएंगे। 10 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन होने पर तुरंत आयकर विभाग को सूचित कराएंगे। इसके साथ ही संदेहास्पद ट्रांजेक्शन पर पैनी नजर बनाकर रखेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीमा शुल्क निरीक्षक इंडो-नेपाल बॉर्डर से अवैध शराब, ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थ, नकली नोट की आवाजाही वाले स्थल को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारियों को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही स्वयं भी सजग रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि आयकर विभाग के अधिकारी पश्चिम चम्पारण जिला के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों आदि पर अत्यधिक नकदी के साथ यात्रा करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखेंगे। साथ ही होटल में रूकने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखेंगे। सेलटैक्स विभाग के अधिकारी बिना जीएसटी युक्त सामग्रियों की आवाजाही पर सूक्ष्म नजर रखेंगे एवं बिना जीएसटी वाले वस्तुओं की आवाजाही करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा कमांडेंट एसएसबी को निर्देश दिया गया कि चेकपोस्टों पर अच्छे तरीके से जांच की जाय। इसके साथ ही अन्य रास्तों पर भी नजर बनाकर रखी जाय ताकि नेपाली शराब, नकली नोट आदि की आवाजाही नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि नेपाली शराब, नकली नोट की आवाजाही वाले स्थल को चिन्हित कर नये चेकपोस्ट के निर्माण हेतु प्रस्ताव समर्पित किया जा सकता है। सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि एसएसबी पूरी तरह चौकस रहकर प्रत्येक आने-जाने वालों की निगरानी करें। डॉग स्क्वायड की मदद से तस्करों पर नजर रखी जाय और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाय। उन्होंने निदेश दिया कि आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाकर रखी जाय और उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जिला पदाधिकारी के द्वारा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते, तस्करी व नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर अविलम्ब कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक,बेतिया, अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी,अपर समाहर्ता,राजीव कुमार,कमांडेंट 21वीं बटालियन एसएसबी, बगहा आदि अधिकारियों द्वारा आसन्न लोक सभा निर्वाचन के निमित अपने-अपने सुझाव दिए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया,अमरकेश डी,उप विकास आयुक्त,प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार, एसडीएम,बेतिया सदर, विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी,लालबहादुर राय,अवर निर्वाचन पदाधिकारी,यशलोक रंजन, अग्रणी जिला प्रबंधक, सतीश कुमार, अधीक्षक,मद्य निषेध,मनोज कुमार सिंह,विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला गोपनीय शाखा,सुजीत कुमार,कमांडेंट एसएसबी बटालियन 21,44,47 एवं 65 वीं सहित कस्टम,आयकर,सेल टैक्स के अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Response to "आसन्न निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरूद्ध करें कार्रवाई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article