शिव स्थापना के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
शनिवार, 10 फ़रवरी 2024
Comment
शिव स्थापना के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
। -------- शनिवार को ग्राम नावापारा से बरहज सरयू नदी तक निकली भव्य कलश यात्रा, यह कलश यात्रा नावापारा के नव निर्माण मन्दिर में शिव की स्थापना के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धा पूर्वक कलश को लेकर सरयू नदी से जल को भरा , इस जल का महत्व यह है कि शिव के शिवलिंग को एक जगह स्थापित कर जल में रखा जाता है। पुनः विद्वानों द्वारा आगे की विधि विधान से पूजन अर्चन, मन्त्र उच्चारण कर मन्दिर में स्थापित किया जाएगा ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो चीफ गजानन्द मौर्य
0 Response to "शिव स्थापना के लिए निकली भव्य कलश यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें