-->
स्पा सेंटर और होटलों में चल रहे अवैध धंधे नाबालिक लड़के लड़कियों को स्कूल कॉलेज के बच्चों को भी आसानी से मिल जाते हैं रूम

स्पा सेंटर और होटलों में चल रहे अवैध धंधे नाबालिक लड़के लड़कियों को स्कूल कॉलेज के बच्चों को भी आसानी से मिल जाते हैं रूम



कटनी प्रशासन अब तक मौन कार्यवाही तो दूर जांच तक करने से कतराते है अधिकारी

कटनी ।जिले भर में बरगंवा, माधव नगर, कुठला,पन्ना मोड़ इत्यादि जगहों में संचालित स्पा सेंटर और होटलों में चल रहे अवैध धंधे जहां युवा पीढ़ी को हर तरह की सुविधा मोहाया की जाती है। जहां देह व्यापार से लेकर नशे की सारी वस्तुएं मिल जाती है जिसके एवेज में मोटी रकम संचालक द्वारा वसूल किया जाता है।इस तरह कटनी के गली कूचों में स्पा सेंटर और फ्रेंचाइजी लिए होटल रूम आसानी से देखे जा सकते है। इनमे होने वाली सारी गतिविधियां आसपास के लोगो और समाज के सभी प्रतिष्ठि जनों को पता होने के बावजूद शासन की नजरो से दूर है या फिर यूं कहे की नजर अंदाज किया जा रहा है।

एक ओर कटनी कलेक्टर महोदय के द्वारा स्कूल कॉलेज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए नए प्रायोजन किए जा रहे हैं वही स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं को कटनी के आस पास होटलों में रूम भी आसानी से मिल जाते है जहां लोकल आई डी उम्र या फिर ड्रेस ही क्यों न पहने हो इन सब को दरकिनारे कर नाबालिको को आसानी से उनको होटलों में आसानी से रूम मिल जाता हैं इस तरह लड़के लड़की को रूम मिल जाना आने वाली पीढ़ी को गलत दिशा में ले जा रहा हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसी तरह कटनी में जगह जगह स्पा सेंटर खुले है जहां बॉडी मसाज के नाम पे देह व्यापार चल रहा है। जहां आस पास के गांव और इलाको की लड़कियों के द्वारा सर्विस दी जाती है।बिना किसी ट्रेनिग और बिना किसी प्रमाण पत्र के इन लड़कियों से स्पा सेंटरों में कौन सी मसाज कराई जाती होगी। ये तो संचालक ही बता पाएंगे। सारे शहर में बच्चो से लेकर किशोर और हर उम्र के लोगो को पता है कि इन स्पा सेंटर में किस तरह की सर्विस दी जाती है।

0 Response to "स्पा सेंटर और होटलों में चल रहे अवैध धंधे नाबालिक लड़के लड़कियों को स्कूल कॉलेज के बच्चों को भी आसानी से मिल जाते हैं रूम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article