श्रीराम आरोग्यम केंद्र द्वारा रक्सौल स्टेशन पर लगाया गया कैंप
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024
Comment
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार /गुरुवार को रक्सौल स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट पर आदर्श केयर फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रीराम आरोग्यम केंद्र द्वारा एक्यूप्रेशर थेरेपी का कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान आरपीएफ के जवानों व रेल कर्मियों का निशुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। संस्था के संचालक सुमित कुमार सिंह ने कहा की एक्यूप्रेशर एनर्जी आधारित चिकित्सा व्यवस्था है,शरीर में ऊर्जा का संतुलन खराब होने से ही तरह - तरह की बीमारी होती है। एक्यूप्रेशर थेरेपी से इसी को बैलेंस किया जाता है। जिससे की शरीर की बीमारी ठीक हो जाती है। मौके पर चिकित्सक मो.सैयद नूर, विश्वजीत झा, निभा कुमारी, आरपीएफ के आरक्षी गोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे
0 Response to "श्रीराम आरोग्यम केंद्र द्वारा रक्सौल स्टेशन पर लगाया गया कैंप"
एक टिप्पणी भेजें