रक्सौल के सितेश ने जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा में बाजी मार, बढ़ाया शहर का मान
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार / हौसला तुम चील सा रखना,
बारिश से तुम कभी न डरना,
उड़ना तुम बादलों से भी ऊपर,
इतनी ऊंची अपनी उड़ान रखना। कुछ ऐसे ही इरादों के साथ रक्सौल का एक होनहार छात्र एनटीए द्वारा ली गई जेईई मेंस की परीक्षा में अव्वल स्थान पाकर रक्सौल सहित अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रौशन कर दिया है। देश की सबसे अहम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम जैसे ही एनटीए ने जारी किया, वैसे ही रक्सौल के लक्ष्मीपुर निवासी राजेश प्रसाद गुप्ता उर्फ मुन्ना जी एवं सुनीता देवी का पुत्र सितेश कुमार का भी परिणाम आया और घर के सभी लोग हर्षित हो उठे। 300 नंबर की हुई इस परीक्षा में सितेश ने लगभग 99 पर्सेंटाइल नंबर प्राप्त किया। उसने कुल 98.72 प्रतिशत अंक लाकर, जानकारी के अनुसार पूर्वी चम्पारण में टॉपर रहा। इस उपलब्धि से उसके दादा मदन किशोर प्रसाद और दादी शारदा देवी काफी प्रसन्न हैं। वहीं सितेश के उपलब्धि पर उसके प्रारंभिक स्कूल एसएवी के शिक्षक भी काफी हर्षित दिखें। वहीं उसके मुहल्ले वाले लोगों के साथ सभी परिजनों ने भी बधाई दिया है। वहीं एसएवी स्कूल से बधाई देने वालों में प्राचार्य साईमन रैक्स, निदेशक अरविंद सिंह, विक्टर सर, मंदीप सर, विकास सर, इंद्रजीत सर, केशव सर एवं एस.पी यादव सर के साथ अन्य शामिल हैं।
0 Response to "रक्सौल के सितेश ने जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा में बाजी मार, बढ़ाया शहर का मान "
एक टिप्पणी भेजें