सांसद खेल महाकुम्भ 2024 ।
--------------------बरहज देवरिया- शुक्रवार को श्रीकृष्ण इण्टर कालेज आश्रम बरहज के प्रांगण में सांसद खेल महाकुम्भ 2024 का खेल प्रतियोगिता में छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। इस खेल में दौड़, कबड्डी,बालीबाल एवं अन्य खेलों का हुआ आयोजन। इस खेल में कबड्डी बालक वर्ग विजेता सतरांव,उप विजेता तिवारीपुर, कबड्डी बालिका वर्ग सिनियर विजेता सतरांव, उपविजेता एसके इन्टर कालेज बरहज, बालिका वर्ग जूनियर विजेता कस्तुरवा , उपविजेता बरहज,। 100 मी. दौड़ बालिका वर्ग फाईनल जानवी सिंह पुत्री धनंजय सिंह ग्राम डेहरी प्रथम, कली सिंह पुत्री राकेश डेहरी द्वितीय, पार्वती यादव पुत्री ओमप्रकाश गौरा बरहज तृतीय, शालू यादव पुत्री वलिन्दर नावापारा चतुर्थ । 400 मी. दौड़ जानवी प्रथम,कली द्वितीय, दुर्गा तृतीय, बालक वर्ग दौड़ 400 मी. शम्भू कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद सतरांव प्रथम , सीताराम गौण पुत्र अमरनाथ मिर्जापुर द्वितीय, अवनीश यादव पुत्र संजय सतरांव तृतीय, स्थान प्राप्त किए। इस खेल प्रतियोगिता के अतिथि दीपक मिश्र शाका बरहज विधायक ने प्रतियोगिता विजेताओं के सभी टीम कप्तानों को टीम के लिए खेल सम्बन्धी खेल यन्त्र, टेक्सूट आदि से पुरस्कृत किए। इस खेल का शुभारम्भ अंगद तिवारी, निखिल सिंह राजा ने भी बच्चों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समापन किया। मण्डल अध्यक्ष दिनवन्धु सिंह,कासीपति शुक्ला, रामजोखन निषाद, अर्जुन भारती आदि उपस्थित रहे।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "सांसद खेल महाकुम्भ 2024 ।"
एक टिप्पणी भेजें