![रक्सौल नाई संगठन की बैठक संपन्न रक्सौल नाई संगठन की बैठक संपन्न](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi0W0ZaKxmRraQzCzShllhrNtXzcKeY24vbogHfCkGCtrnTD4_8UxoXM6rSq7FufWNydM45H_E7OSCR56MdNkes85t_vlUMZfKkPa7rhayYK9wMINZn7l3LwqGbQ9jsOr8fnNqhbetK-ro8WhpeOAbkLCTZ7M39M_y5UeYx7-lGiFkCMIEW2J8o7FFHBeU/s320/IMG-20240203-WA0005.jpg)
रक्सौल नाई संगठन की बैठक संपन्न
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण / बृहस्पतिवार को शहर के वार्ड नं.1 के कुड़िया चौक स्थित आवासीय परिसर में रक्सौल नाई संघ की बैठक हुई, जिसमें नगर परिषद परिक्षेत्र में संचालित सभी सैलूनों के सैकड़ों नाईयों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठान बंद कर इस महत्त्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। बैठक संघ के अध्यक्ष रघुनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए रघुनाथ ठाकुर ने कहा कि चूंकि रक्सौल नाई संघ के गठन का तीन वर्ष पूर्ण हो चुका है तथा सांगठनिक ढॉंचा को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जो भी नाई समाज के लोग संगठन से नहीं जुड़े हैं उन्हें संघ में लाने के लिए आज यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी है तथा संघ के हितार्थ नये आगामी सत्र में कार्यक्रम करने पर भी चर्चा की गयी है। संघ के सचिव उमेश ठाकुर ने बीते तीन सालों में संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया तथा यह भी कहा कि आने वाले सत्र में भी नाई समाज के हितार्थ कई कार्यक्रम संपादित करने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए, जिसमें यह तय हुआ कि प्रत्येक माह के अंतिम बृहस्पतिवार को नप परिक्षेत्र के सभी सैलून बंद रहेंगे तथा उक्त दिवस पर संघ की बैठक आहूत की जाएगी तथा सांगठनिक ढॉंचा को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आगामी विकासात्मक कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में केन्द्र सरकार की विश्वकर्मा योजना के तहत नाई समाज कैसे लाभ मिले इस पर भी विशेष चर्चा हुई। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ सदस्य इंद्रजीत ठाकुर, सचिव उमेश ठाकुर, महबूब आलम एवं शिवमंगल ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उपाध्यक्ष महबूब आलम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समापन किया गया। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ सदस्य इंद्रजीत ठाकुर, वशिष्ठ ठाकुर, कबीर आलम,।म.नसरुद्दीन, मोजिबुर्र रहमान, सुबोध ठाकुर, हरिकांत ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, दरश ठाकुर, मनोज ठाकुर, कमलेश ठाकुर, जयराम ठाकुर, रामबालक ठाकुर, श्रीराम ठाकुर, शिवमंगल ठाकुर,, पंकज ठाकुर समेत संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे ।
0 Response to "रक्सौल नाई संगठन की बैठक संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें