![लौरिया बीआरसी भवन में कम्प्यूटर सेट की चोरी। लौरिया बीआरसी भवन में कम्प्यूटर सेट की चोरी।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEghE2y1UtSLF7GaRYm1eimsQWh3bWXrEhLrP_CtnbnmtKY3DD6tPX3oR5jhoYdEee1tMJ0NYrBWI8yEFIsFEd5Hxim6dXa5YKcsh1E8OcZSPsz-raem1Cl6vDZmRgHWZMcYjRTSPgVGFhxjbMia0k8a6PYLEzy5OtUbHQlpycVm-T1QNjPBwUVJNmtLKgs/s320/IMG-20240203-WA0616.jpg)
लौरिया बीआरसी भवन में कम्प्यूटर सेट की चोरी।
शनिवार, 3 फ़रवरी 2024
Comment
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।
बीआरसी कार्यालय भवन के कार्यालय में रखे सीपीयू डेस्कटॉप की बोर्ड माउस सहित सामग्री की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है।
इस संबंध में एकाउंटेंट संतोष कुमार सोनी ने बताया की शुक्रवार के दिन सभी सामग्री थी।और शनिवार के दिन सुबह जब खोला गया तो ताला काटा हुआ था और कम्प्यूटर सेट गायब है। कम्प्यूटर में सारी डाटा उपलब्ध थे। कम्प्यूटर चोरी की सुचना विभाग को दी गई है।
वहीं इस संबंध में प्रभारी शिक्षा अधिकारी पुनम कुमारी के दुरभाष 933425****पर संपर्क करने पर बताया की वे परीक्षा ड्यूटी में है कम्प्यूटर सेट चोरी की सुचना है इस संबंध में विभागीय कर्मचारी को प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु बोला गया है।
0 Response to "लौरिया बीआरसी भवन में कम्प्यूटर सेट की चोरी।"
एक टिप्पणी भेजें