
मझौलिया वीडीओ वरुण राजेंद्र केतन के वतन पर रोक।
बेतिया,ब्यूरो चीफ,पश्चिमी चंपारण बिहार।
मझौलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण राजेंद्र केतन दो स्थानांतरण होने के बावजूद भी नए स्थान पर योगदान नहीं किया। जिसको लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर साह ने विभागीय आदेश की अवहेलना मानते हुए तत्काल प्रभाव से उनके दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दिया है। आदेश दिया है कि बीडीओ की चरित्री में इस दंड की प्रविष्ट किया जाए । जिलाधिकारी को कार्रवाई का पत्र भेजकर संयुक्त सचिव ने बताया कि 30 जून 2021 को मझौलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड में हुआ था लेकिन उन्होंने योगदान नहीं किया। 2 वर्ष बाद पुनः ग्रामीण विकास विभाग वरुण राजेंद्र केतन का स्थानांतरण 30 जून 2023 को बेलागंज के बीडीओ के पद पर कर दिया लेकिन अधिसूचित प्रखंड में इन्होंने योगदान नहीं किया। साथ ही समक्ष प्राधिकार की अनुमति अनाधिकृत से अनुपस्थित भी रहे। जिसे विभाग में गंभीरता से लेते हुए । मझौलिया बीडीओ पर विभागीय स्तर पर आरोप पत्र गठित करते हुए करवाई किया है। उल्लेखनीय है कि
दोनों जगहों पर योगदान नही करने के साथ अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित भी रहे। बेलागंज प्रखंड में अन्य पदाधिकारी को पदस्थापित किया गया। तो वरुण राजेंद्र केतन विभागीय मुख्यालय में योगदान समर्पित किया। जिससे स्पष्ट होता है कि मनचाही पोस्टिंग नहीं होने के कारण विभागीय अधिसूचना के आलोक में नए पदस्थापित प्रखंड में योगदान नहीं किया।
0 Response to "मझौलिया वीडीओ वरुण राजेंद्र केतन के वतन पर रोक।"
एक टिप्पणी भेजें