-->
स्कूल में जो भी अच्छा सीखते हैं उसको वास्तविक और व्यवहारिक जीवन में उतारना सीखें:गरिमा

स्कूल में जो भी अच्छा सीखते हैं उसको वास्तविक और व्यवहारिक जीवन में उतारना सीखें:गरिमा


=नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 39 के प्राइमरी स्कूल में पहुंचीं महापौर ने छात्र छात्राओं को पढ़ाया जीवन में सफल होने का पाठ,

अपने गुरुजन,माता पिता और समाज के बड़ों आदर करने की सोच को बताया सफल जीवन की सबसे मजबूत सीढ़ी,



बेतिया।क्षेत्र भ्रमण के क्रम में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया वार्ड 39 के प्राइमरी स्कूल हरदिया पहुंचीं। स्कूल के कक्षा दो और चार के छात्र छात्राओं से उनके शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में देर तक संवाद किया। महापौर श्रीमती सिकारिया ने छात्र छात्राओं से कहा कि अपने स्कूल में सीखी गई अच्छी बात और जानकारी को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारना सीखें। उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी पाठ्य पुस्तकों के चेप्टर रूप में छपे दूसरे का अनुभव पढ़ते हैं। अगर हमें अपने वास्तविक जीवन में सफलता की ऊंचाई चढ़ना है तो इसके साथ स्कूल में सीखी गई हर एक अच्छी बात को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारना होगा। इसके साथ ही महापौर ने पाठ्य पुस्तक से संबंधित गणित और हिन्दी के अनेक सवाल किए। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि अपने गुरुजन, माता पिता और समाज के बड़े बुजुर्ग का आदर करने की सोच आप सबके लिए बहुत उपयोगी होगी। क्योंकि मनुष्य की उत्तम सोच ही उसके सफल जीवन की सबसे मजबूत सीढ़ी होती है। इस मौके पर पार्षद मुनमुन देवी, श्री ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "स्कूल में जो भी अच्छा सीखते हैं उसको वास्तविक और व्यवहारिक जीवन में उतारना सीखें:गरिमा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article