-->
आदापुर में हुआ गोलु बजाज बाईक शो रूम का उद्घाटन

आदापुर में हुआ गोलु बजाज बाईक शो रूम का उद्घाटन

 


निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार /अब आपको बजाज कंपनी की बाईक खरीदारी करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आदापुर के ब्लॉक रोड में ही बजाज बाईक शो रूम का उद्घाटन हो गया है, जहां पर बजाज की सभी बाईक उपलब्ध है। गोलू बजाज नाम से इसकी शुरुआत की गई है, जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद मो. साबिर अली ने फीता काटकर किया। उक्त जानकारी प्रो. मो. अली ने दी। उक्त मौके पर मो. युनुस, शकील अहमद, मुखिया मो. नयाब आलम, बच्चू मुखिया, सेराजुल हक, सफी अहमद, मुखिया जाने आलम, मुखिया मो. मसलुद्दीन, मो. मूसा, सादिक अली, मुन्ना पांडे, अमित कुमार, अरुण प्रसाद, अवध प्रसाद, प्रवीण कुमार, पवन कुशवाहा एवं देवाशीष कुमार आदि मौजूद थे।

0 Response to "आदापुर में हुआ गोलु बजाज बाईक शो रूम का उद्घाटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article