![सिंहपुर सतवरिया पंचायत के उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास लगाने में देरी होने पर पुनःवार्ड सदस्यों ने वीडीओ को आवेदन देकर गुहार लगाई है। सिंहपुर सतवरिया पंचायत के उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास लगाने में देरी होने पर पुनःवार्ड सदस्यों ने वीडीओ को आवेदन देकर गुहार लगाई है।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMUyoTo_yL3k-AXUCIrQdWPMYi2U3tzVFbu8HR0GXG3JLovXuVhC8rQgvrTfG6qzvbubqE0eJGBZAVA0p4f0voKhgHtGv1oNGCszrYuDRs5QccMX6Fv9jl9I44KxWVsFQssCrHx1KEgJSNqSbsN5J2V8AwLwcHWrYHns9WdOzgMcfw9peIO3IxQdWcm8Q/s320/IMG-20240205-WA0183.jpg)
सिंहपुर सतवरिया पंचायत के उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास लगाने में देरी होने पर पुनःवार्ड सदस्यों ने वीडीओ को आवेदन देकर गुहार लगाई है।
लौरिया,प्रिंस,पश्चिमी चम्पारण बिहार।
सिंहपुर सतवरिया पंचायत के उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास लगाने में देरी होने से विक्षुब्ध वार्ड सदस्य का शिष्टमंडल वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ एस प्रतीक से मिला।
सिंहपुर सतवरिया पंचायत में उपमुखिया के जेल जाने के बाद लगातार अनुपस्थित रहने से नाराज़ वार्ड सदस्यों ने आवेदन सौंप अविश्वास प्रस्ताव लगाने की मांग की।
वार्ड सदस्य संजीव कुमार मिश्रा वीरा राम अंजु देवी संजु देवी मुकेश महतो सुषमा देवी अनिल पटेल वीरा राम सहित दस वार्ड सदस्यों ने सिंहपुर सतवरिया पंचायत के उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाने का आवंटन वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ एस प्रतीक को सौंपी है तथा आवेदन देकर बताया है की वार्ड सदस्यों द्वारा तेईस जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव लगाने का आवेदन पंचायत सचिव एवं बीडीओ को सौंपी थी परंतु अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है।इस संबंध में वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ एस प्रतीक को पुनःवार्ड सदस्यों ने आवेदन देकर गुहार लगाई है।
0 Response to "सिंहपुर सतवरिया पंचायत के उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास लगाने में देरी होने पर पुनःवार्ड सदस्यों ने वीडीओ को आवेदन देकर गुहार लगाई है।"
एक टिप्पणी भेजें