इलेक्ट्रिक दुकान दार पर अज्ञात हमलावर ने की फायरिंग।
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।
थानाक्षेत्र के बगही बसवरिया पंचायत के बगही गर्ल्स हाई स्कूल के सामने इलेक्ट्रिक दुकान दार पर फायरिंग की घटना का मामला प्रकाश में आया है।
घटना मंगलवार की देर शाम की बताया गया है।
दुकानदार मो इमरान ने बताया की मंगलवार की शाम जब वे दुकान पर बैठे थे तभी एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर दो सवार बाइक पर खड़े होकर इलकटीक रड मांगे ज्योंहि रड लेने पीछे घुमा त्यों ही बाईक सवार लोगों ने फायरिंग की घटना का अंजाम देकर रामनगर की तरफ भाग गए।इसकी सुचना लौरिया पुलिस को दिया गया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किए।
इस संबंध में दुकानदार मो इमरान ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की इस संबंध में लौरिया पुलिस सुचना मिलते ही पहुंची थी। पुलिस अग्रतर कारवाई कर रही है।

0 Response to "इलेक्ट्रिक दुकान दार पर अज्ञात हमलावर ने की फायरिंग।"
एक टिप्पणी भेजें