![जनता की जागरुकता के लिए बरहज तहसील पर चल रहा ईवीएम प्रशिक्षण जनता की जागरुकता के लिए बरहज तहसील पर चल रहा ईवीएम प्रशिक्षण](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg3jWpW3HMqIyq6Qnzao32swB0FBuu3uS51vYcRvjYNjl-BKItpvTHUzyvkZBc5XIRQrodyjfSyhZZBKVMK7j8SWMLfiYOixY07u6TdiR4Rk0f6YeyTLLKao3AKAEGanYau-HEecbTK2TR010nLpGLNPMHMfjICBkjLle-dkPKcFlYXzuGG5Za94NZLo4U/s320/IMG-20240206-WA0267.jpg)
जनता की जागरुकता के लिए बरहज तहसील पर चल रहा ईवीएम प्रशिक्षण
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024
Comment
बरहज, देवरिया। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने आईबीएम/ पीवी पैट प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। बरहज तहसील स्थित ईवीएम प्रशिक्षण केन्द्र पर बरहज विधान सभा क्षेत्र की जानता को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण कर्ता संग्रह अमीन कमलेश कुमार द्वारा एसडीएम अवधेश निगम की देखरेख में ईवीएम प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। उक्त ईवीएम प्रशिक्षण विगत 12 जनवरी से बरहज तहसील परिसर में आयोजित हो रहा है।यह जन जागरूकता अभियान मताधिकार को सही दिशा दे सकें और जनता को अपने वोट कैसे देने चाहिए इसके लिए सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। देवरिया ब्यूरो चीफ गजानन्द मौर्य
0 Response to "जनता की जागरुकता के लिए बरहज तहसील पर चल रहा ईवीएम प्रशिक्षण"
एक टिप्पणी भेजें