![कृषि कार्य हेतु बिजली कनेक्शन को लेकर विधुत विभाग लौरिया द्वारा कैंप लगाया गया। कृषि कार्य हेतु बिजली कनेक्शन को लेकर विधुत विभाग लौरिया द्वारा कैंप लगाया गया।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiABPluof-kTePUGHjORRDZGDfzWjpGRjwuYUFvDfSuEjYMvu1rQ5XcdLWxNIyTKARFzhommzsXVCr1O_9IqSqAoRij7gHg9JzxGTz76c_I3MLTfxEUOLFxk16UnqyIQQb98uLzAA2rsDHf_dfpMriKAyVCYID_d6SzrU4SXlMo69jXIwTInr6BGs_4yfk/s320/IMG-20240206-WA0309.jpg)
कृषि कार्य हेतु बिजली कनेक्शन को लेकर विधुत विभाग लौरिया द्वारा कैंप लगाया गया।
लौरिया,प्रिंस,पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
इस बात की जानकारी कनीय अभियंता संजय कुमार सिंह एवं संजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया की सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर खेत को पानी उपलब्ध कराने को लेकर विभाग सजग है। किसानों को मुफ्त में कृषि कार्य हेतु कनेक्शन दिए जा रहे हैं।।जिसमें जमीन की रसीद आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज का फोटो लेकर कनेक्शन दिए जा रहे हैं।वैसे किसान जिनके पास रसीद नहीं है उनका वंशावली के आधार पर कनेक्शन दिए जा रहे हे।मीटर लगाने के बाद किसानों को सिंचाई हेतु पचहत्तर पैसे प्रति युनिट लगेगा।जो अन्य साधनों से काफी सस्ती है।
कैंप का आयोजन नगर पंचायत के मरहिया एवं लौरिया बाजार के साथ गोबरौरा में कैंप लगाया गया था।
मौके पर रोहित कुमार सिंह उर्फ कारी सिंह पप्पू मिश्रा बद्री यादव लालबाबु राम ज्वाला सिंह राहुल यादव नौशाद आलम किशन मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 Response to "कृषि कार्य हेतु बिजली कनेक्शन को लेकर विधुत विभाग लौरिया द्वारा कैंप लगाया गया।"
एक टिप्पणी भेजें