ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकराई बाइक एक की मृतक,एक गंभीर रूप से गायल।
लौरिया,प्रिंस,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
घटना लौरिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया लौरिया मुख्य मार्ग स्थित बीजवनिया चौक के पास की है।
जहां ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकराई बाइक।वहीं मृतक के रिस्तेदार ने बताया कि सोमवार को राजेश
और मंकेश्वर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने चचेरे भाई पिंटू शर्मा के बारात लौरिया के विशुनपुरवा गए हुए थे।देर रात से घर लौटने के दौरान बीजवनिया चौक के पास अनियंत्रित
होकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराये। जिसमें मौके पर ही राजेश की मौत हो गई जब कि मनकेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।उसे इलाज के लिए जी एम सी एच बेतिया में भर्ती कराया गया है।जहां उसका इलाज चल रहा है।
इधर घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई
है।थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के झाखरा गांव निवासी काशी शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा(26) और घायल व्यक्ति की पहचान मयंकेश्वर शर्मा(40)के रूप में हुई है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकराई बाइक एक की मृतक,एक गंभीर रूप से गायल।"
एक टिप्पणी भेजें