-->
वाल्मीकिनगर नगर सांसद सुनील कुमार ने किया नवनिर्मित पी सी सी सड़क का उद्घाटन।

वाल्मीकिनगर नगर सांसद सुनील कुमार ने किया नवनिर्मित पी सी सी सड़क का उद्घाटन।

 


पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत पुलिस जिला बगहा के नगरपरिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 27 मे बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने दीनदयाल नगर में एन एच 727 से राकेश पाठक शिक्षक के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। लगभग दस लाख राशि की लागत से इस सड़क का निर्माण सांसद निधि से कराया गया है ।जिसकी लम्बाई 525 फीट है। वही उन्हो ने उस सडक के शेष भाग का भी शिध्र ही नवनिर्माण करने का भी आश्वासन दिया ।इस मौके पर उपस्थित लोगों से सांसद ने कहा कि अब बिहार में डबल इंजन की सरकार हो गयी है जिसके कारण विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। बिहार की सभी सीटों पर एनडीए विजयी होगा और केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एकबार सरकार बनेगी।

सांसद श्री कुमार ने बताया कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार अच्छा काम कर रही है। रिकार्ड समय में लाखों नौकरियां और रोजगार दिए गए हैं जिससे देश ही नहीं दुनिया भर में बिहार का मान बढ़ा है। आगे भी नीतीश सरकार और अधिक नौकरियां और रोजगार के अवसर देने वाली है। इसके अतिरिक्त सांसद ने वार्ड 19 बनकटवा में और बगहा 2 में भी सांसद निधि से निर्मित योजनाओं का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर जदयू नेता राकेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि बबुआजी सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, दयाशंकर सिंह, इज़हार सिद्दीकी, अशोकपटेल, मो0 निजामुद्दीन, बिपिन दूबे, महेंद्र गोंड, विनोद पटेल, सौरभ भारद्वाज़, रामशुभग कुशवाहा, मुकुरध्वज कुमार, शांति देवी, रघुवीर सिंह, शैलेश चंद्र सिन्हा, महातम तिवारी, पूर्णन्दु सत्यार्थी, सिंटू सिंह, जगेश्वर सिंह, बिमलेन्दु पाठक, अभिषेक सिंह, रिक्की सिंह, सैयद मामुन आलम, नेसार आलम, आज़ाद अंसारी, छठ्ठू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "वाल्मीकिनगर नगर सांसद सुनील कुमार ने किया नवनिर्मित पी सी सी सड़क का उद्घाटन। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article