ऑपरेशन के बाद एक महिला की हुई मौत
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
योगापट्टी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र के पक्षिम सौ मीटर की दुरी पर एक मकान में एक प्राइवेट अस्पताल में एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। जिसको देखते हुए मृतक के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर को लेकर नर्सिंग होम मैं घंटे हल्ला हंगामा हुआ ।परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर साहेब आलम पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है। मृतक महिला की पहचान जरलपुर गांव निवासी अनिल मुखिया की 25 वर्षीय पत्नी सबिता देवी के रूप में हुई है। मृतक की सास रंभा देवी ने बताई कि गांव के ही आशा ज्ञानती देवी प्रसव पिड़ा होने के बाद स्थानीय सीएचसी में चार फरवरी को करीब दो बजे भर्ती कराया गया। महिला की नाजूक स्थिति को देखते हुए योगापट्टी सीएचसी में तैनात डाक्टर दयाशंकर सिंह ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार आशा ज्ञानती देवी व सीएससी के दलाल एक युवक ने प्रति दिन पीएचसी में रहता है । इलाज कराने आईं परिजनों को बहला फुसलाकर अवैध नर्सिंग होम में ले जाने का काम करते हैं ।इस संबंध में योगापट्टी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिली है आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
----
योगापट्टी सीएससी के डॉक्टर ने रेफर करने के बाद एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था जहां के डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर करीब बीस-पच्चीस हजार रुपए जमा कर लिए थे। और रुपया आगे जमा करने के बाद उनकी पत्नी का ऑपरेशन करने का प्रसव कर दिया ऑपरेशन से एक बच्चा का जन्म हुआ ।प्रसव के कुछ घंटे बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगे उसके बाद एक निजी एंबुलेंस को झोलाछाप डॉक्टरों ने फोन कर बेतिया रेफर कर दिया । जो परिजनों ने ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई ।-निजी क्लीनिक में तीन लोगों की हो चुकी है मौत झोलाछाप डॉक्टर साहेब आलम द्वारा 13 फरवरी 2021 में डीही गांव निवासी बनयी यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी की मौत अपरेशन करने के दौरान कर दी। 18 जूलाई 2021 को ओझा बरवा गांव अबरून नेशा पति मेराज उर्फ तुफानी की मौत बच्चा पैदायसी के दौरान कर दी। 17 अप्रैल 2023 को अरेराज निवासी परवेज आलम की पत्नी जहरीना खातून की मौत बच्चा पैदायसी के दौरान कर दिया। सुत्रो के अनुसार मिली जानकारी कि मृतक परिजनों को अवैध नर्सिंग होम के डॉक्टर साहब आलम के द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपए में सौदा कर ली उसके बाद मृतक महिला की दाह संस्कार करने के लिए घर लेकर चले गए ।
0 Response to "ऑपरेशन के बाद एक महिला की हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें