देवरिया महोत्सव,रोजगारों का मेला।
-------------------- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के योजनाओं का मिलेगा सभी को लाभ। --------------------देवरिया में चल रहे देवरिया महोत्सव में वेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है,इस मेले में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समस्त योजनाओं के लाभ के लिए ही मेले का आयोजन किया गया है । इस मेले में लगे सभी स्टाल बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, आर्युवेद एवं यूनानी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी, पशुपालन विभाग, गन्ना विकास, भूमि संरक्षण, आयुष्मान वायोटेक, प्रधानमंत्री आवास योजना,राजकर विभाग Gst,कृषि विभाग उत्तर प्रदेश, पर्यावरण,जल जीवन मिशन ,श्रम विभाग, इण्डियन रेड क्रास एवं सरकारी विभाग अर्ध सरकारी विभाग, प्राईवेट लिमिटेड, जागृत सेवा ट्रस्ट, अन्य बहुत सारी कम्पनियों के स्टाल बाजार लगे हैं वहां स्वतः योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जहां हर विभाग आपको हर योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। देवरिया जिले के जो गांव अच्छे कार्य किये है उन्हें जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित करने का कार्य कार्यक्रम मे चल रहा है। यह देवरिया महोत्सव रोजगार मेले का आयोजन जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह के देख रेख मे चल रहा है ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, देवरिया ब्यूरो चीफ गजानन्द मौर्य

0 Response to "देवरिया महोत्सव,रोजगारों का मेला।"
एक टिप्पणी भेजें