1अप्रैल से नए संवेदक द्वारा वाहन पार्किंग की वसुली की बंदोबस्ती धारक मंजय पटेल की होगी।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।
1अप्रैल से 31 मार्च 2025 तक की वाहन पार्किंग की वसुली की बंदोबस्ती धारक मंजय पटेल की होगी।
नगर पंचायत लौरिया के इओ ललित झा ने बताया की अभी मैं छुट्टी पर हु ।
इओ ललित झा ने बताया की मंगलवार को एकरारनामा होगी।संवेदक बेतिया के बरवत परसाइन निवासी मंजय पटेल ने सर्वाधिक बोली बोल कर राशि नगर पंचायत लौरिया कार्यालय में जमा कर दिया है। एकरारनामा मेरे छुट्टी से आने के बाद किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत लौरिया के कार्यपालक अधिकारी ललित झा ने दुरभाष पर बताया की नगर पंचायत लौरिया में वाहन का निर्धारित शुल्क है उससे अधिक वसुली नहीं करनी है।
नगर पंचायत लौरिया द्वारा निर्धारित शुल्क चौक चौराहों पर बोर्ड पर अंकित कराया जायेगा।तथा किसी भी प्रकार की शिकायत स्थानीय प्रशासन को करने की बात कही।उन्होंने यह भी बताया कि लौरिया में ट्रक का 60 , बस का 50 ,जीप, मैक्सी,मालवाहक ट्रैक्टर का 30 और मिनी बस,झाझा, मालवाहक का 35 रुपया नगर पंचायत द्वारा शुल्क निर्धारित किया गया है।
वही संवेदक मंजय पटेल को नियम संगत निर्धारित शुल्क वसुली करने की बात कही है।
0 Response to "1अप्रैल से नए संवेदक द्वारा वाहन पार्किंग की वसुली की बंदोबस्ती धारक मंजय पटेल की होगी।"
एक टिप्पणी भेजें