28 हजार के फोन के लिए लूट की साजिशः फाइनेंस कर्मी ने लूट की रची झूठी कहानी, मोबाइल की किश्त करनी थी जमा
संवाददाता विक्की कुमार
मोतिहारी _मोबाइल की किश्त जमा करने के लिए लूट की झूठी कहानी रचने वाला फाइनेंस कंपनी के कर्मी को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर किया है। लूटा गया पैसा भी बरामद कर लिया गया है।अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर निवासी राजकुमार पंडित चैतन्य फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। उसने संग्रामपुर थाने में आवेदन दे कर बताया कि कलेक्शन कर लौट रहा था, इसी बीच संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर के आस-पास दो बाइक एक अपाचे तो दूसरा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आए अज्ञात अपराधियों ने उससे मोबाइल, कागजात और कलेक्शन का 48290 रुपए बैग में रखा था, उसे लूट कर फरार हो गए।
एसपी ने किया टीम का गठन
एसपी कांतेश मिश्रा ने अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर लूट की घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया, जिसके बाद एसडीपीओ ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया तो पाया कि फाइनेंस कर्मी द्वारा पैसा से भरा बैग अपनी मौसेरी बहन के घर रख कर लूट की झूठी कहानी बनाई गई है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पैसे को बरामद कर लिया गया।एसडीपीओ ने बताए कि फाइनेंस कर्मी राजकुमार ने 28 हजार में फोन लिया था और वह किश्त जमा नहीं कर पा रहा था। इसलिए उसने लूट की झूठी कहानी रची, बातचीत में पुलिस को शक हो गया फिर जांच शुरू की तो कांड का खुलासा हो गया।
0 Response to "28 हजार के फोन के लिए लूट की साजिशः फाइनेंस कर्मी ने लूट की रची झूठी कहानी, मोबाइल की किश्त करनी थी जमा"
एक टिप्पणी भेजें