-->
श्री राम लला एवं श्री साईं नाथ जी का जागरण एवं विशाल भंडारा पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्ण नगर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया

श्री राम लला एवं श्री साईं नाथ जी का जागरण एवं विशाल भंडारा पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्ण नगर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया




 लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया के संपूर्ण नगर में श्री राम लला जी का तथा श्री साईं नाथ जी का विशाल भंडारा प्रभु इच्छा तक चला जागरण, कीर्तन एवं सुंदर-सुंदर झांकियां का प्रदर्शन भी किया गया। इसके अध्यक्ष श्री हरप्रीत सिंह हैप्पी, तथा सदस्य, राजन यादव, अंकित प्रजापति, लवनीश सिंह, सानू सिंह, रवि कनौजिया, कुलदीप वर्मा, गोपी सिंह, वरुण,गुप्ता रवि गुप्ता, डॉ0 ए. के. पांडे, ने मिलजुलकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा दूर दराज से लोग भंडारे में शामिल हुए,


Upn tv

ब्यूरो=मनोज प्रजापति

0 Response to "श्री राम लला एवं श्री साईं नाथ जी का जागरण एवं विशाल भंडारा पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्ण नगर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article