होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन की रहेगी नजर- थानाध्यक्ष।
वाल्मीकि नगर थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।
वाल्मीकि नगर से कृष्णा कुमार कि रिपोर्ट।
वाल्मीकिनगर थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र, सब इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, पंकज कुमार, मुखिया पन्नालाल साह, संतपुर सोहरिया के मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ,उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव पूर्व मुखिया कलाम खान सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि होली पर्व हिंदुओं के लिए आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का प्रतीक होता है। सब लोग अपने-अपने घरों में खुशी-खुशी इस पर्व को मनाएं ,और एक दूसरे से गले मिलकर भेदभाव भुलाकर एकता का संदेश दें। नशे की हालत में सड़कों पर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। अगर ऐसा करते हुए देखा जाएगा तो उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। होली के दिन हर चौक चौराहे पर पुलिस के जवान सादे लिबास में भी तैनात किए जाएंगे।

0 Response to "होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन की रहेगी नजर- थानाध्यक्ष।"
एक टिप्पणी भेजें