![जमीनी विवाद में लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया। जमीनी विवाद में लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh2iPzCplfHGblo4k3615nCR_A-q3gPVHeGE45Y7BQg3VIiLpMv4PSw91zbBi6zaN3K410AuvFhpqGth5KINBvnnyCuPz59WfJO2OCmGVXaj9ecIWfkjKmRJCsnuU56AH3HApRMmlENA3AGa_PyuAPl4_2NoygKtbysBy5Z4IrXplAg8oTP8o8aQj0Fsn8/s320/IMG-20240331-WA0395.jpg)
जमीनी विवाद में लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया।
रविवार, 31 मार्च 2024
Comment
लौरिया,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
थानाक्षेत्र के नगर पंचायत लौरिया के मरहिया मोहल्ले में जमीन पर जबरन कब्जे के विवाद को लेकर घटना स्थल पर लौरिया पुलिस पहुंची तथा पहुंचकर लोगों को समझाया।जानकारी के अनुसार मर्हिया गांव निवासी विजय प्रसाद का जमीन है जिस पर गांव के परसन चौरसिया संतोष संदीप व अशोक चौरसिया द्वारा उसी जमीन को अपना बता कब्जा कर रहे थे। इसी बात के विवाद को लेकर अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ के निर्देश पर लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया।
अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ ने बताया की जमीन का वास्तविक हकदार को ही जमीन जोतने का हकदार हैं विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।
0 Response to "जमीनी विवाद में लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया।"
एक टिप्पणी भेजें